बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल देश भर में चल रही #MeToo मूवमेंट की आंधी की शुरुआत की थी. जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपने साथ हुए गलत काम के बारे में खुलकर बात की, जिसमे से एक नाम प्रोड्यूसर और राइटर विनता नंदा का भी था. बता दें कि विनता नंदा ने टीवी और फिल्मों में संस्कारी बाबूजी का किरदार निभा चुके आलोक नाथ पर उनके साथ रैप करने का आरोप लगाया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट पहुंच चूका है और आलोक नाथ अग्रिम जमानत पर बाहर हैं. वहीं एक तरफ आलोक नाथ को इन आरोपों के कारण फिल्म मिलनी बंद हो गयी थी, ऐसे में अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' में जल्द नजर आने वाले आलेख नाथ को लेकर तनुश्री ने अजय देवगन पर निशाना साधा है. तो चलिए आपको बतातें हैं तनुश्री ने क्या कहा है.
इस फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर निशाना साधते हुए तनुश्री ने कहा है, "सिनेमा जगत झूठों, शो ऑफ करने वालों और पाखंडियों से भरा है. आलोकनाथ पर गंभीर आरोप सामने आने के बाद फिल्म में आलोकनाथ से सीन्स को दोबारा से री-शूट किया जा सकता था. लेकिन नहीं, उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा."
(यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने आरोपों में घिरे आलोक नाथ को फिल्म में कास्ट करने पर...)
आगे तनुश्री ने कहा "दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं. ऐसे में अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे. उनके सीन्स को रीशूट कर सकते थे."
वहीं, पिछले साल #MeToo के बारे में अजय देवगन ने ट्विट किया था "मी टू के तहत जो भी हो रहा है वह सब पढ़कर व्यथित हूं. मेरी कंपनी और मैं महिलाओं को पूरी इज्जत और सुरक्षा देने पर भरोसा रखते हैं. यदि किसी ने एक महिला के साथ भी गलत किया है तो ना ही ADF (Ajay Devgn Films) और ना मैं उसके मैं उसके साथ काम करने वाला हूं."
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1050680117955981314
साथ ही पिछले दिनों फिल्म में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में आलोक की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए, अजय देवगन ने कहा था, “इस बारे में बात करने के लिए यह सही जगह नहीं है. और आप जिस चीज बात कर रहे हैं वह फिल्म उसके पहले खत्म हो गयी थी.”
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय तनुश्री द्वारा कही गयी बातों पर क्या रिएक्शन देते हैं.