'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के मेकर्स ने ने गुरुवार को द जवानी सॉन्ग टाइटल के साथ फिल्म का पहला गाना जारी किया गया, जो सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंड कर रहा है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं जबकि आदित्य सील ने भी इस शानदार गाने के ट्रैक पर डांस किया है.
'द जवानी' सॉन्ग 1972 की हिट फिल्म जवानी दीवानी का एक नया वर्जन है, जिसमें रणधीर कपूर संग जया बच्चन ने अभिनय किया है. आपको बता दें कि इस गाने के ओरिजिनल वर्जन को किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था और आरडी बर्मन ने कंपोज़ किया था. वहीं टीम SOTY 2 ने द जवानी सॉन्ग में इसे फिर से पुनर्जीवित करने का एक अच्छा प्रयास किया है.
जबकि द जवानी सॉन्ग आपको ओरिजिनल गाने को रीविजिट करने का फिर से मौका देगा, तो चलिए आपको हम 1972 के सॉन्ग के साथ इसके रिक्रिएशन की तुलना करते हैं.
बैकड्राप:
ये जवानी है दीवानी रणधीर कपूर और जया बच्चन पर फिल्माया गया एक रोमांटिक गीत था, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें लुभाने का प्रयास किया था. यह सत्तर के दशक की हिट चार्टबस्टर थी और एक यादगार ट्रैक बनी हुई है.
दूसरी ओर, जवानी सॉन्ग में टाइगर, अनन्या, तारा और आदित्य को कॉलेज के छात्रों के रूप में दिखाया गया है जो दर्शकों को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. यह एक डांस कम्पटीशन का सीन नजर आ रहा है.
ऑउटफिट:
1972 के ऑरिजिनल वर्जन में आप जया बच्चन को एक पिले रंग की खूबसूरत साडी में और सोने के आभूषण में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, रणधीर कपूर सत्तर के दशक में लाल टी और पैंट के साथ काले जैकेट में शानदार लग रहे हैं.
वहीं द जवानी सॉन्ग में टाइगर और आदित्य को सफेद शर्ट और चेक पैंट्स को टाई के साथ पहने हुए देखा गया, जबकि तारा और अनन्या क्रॉप टॉप और स्कर्ट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. गाने के दूसरे सीक्वेंस में आप स्टार्स को फोल्ड और झिलमिलाते आउटफिट्स में देख सकते हैं. इसे देख आप मॉडर्न रेट्रो बोलना नहीं भूलेंगे.
गाने के बोल:
आनंद बख्शी ने ये जवानी है दीवानी के गीतों को बनाने वाले शख्स हैं, जिसमे से गिली गिली साल 1972 से एक आइकोनिक फ्रेज बनकर सामने आया.
ऐसे में SOTY 2 में गिली गिली आंखा का इस्तेमाल किया गया है और उसे इस खास फ्रेज के आसपास कोरियोग्राफ किया गया है, जिसमे आप तारा, अनन्या, आदित्य और टाइगर को उनके यंग और क्रेजी अवतार में डांस करते देख सकते हैं. फिल्म में इस गाने के ज्यादातर ओरिजिनल शब्दों को बरकरार रखा गया है, इस गाने में अन्विता दत्त ने एडिशनल लिरिक्स ऐड किये हैं और इसे रीक्रिएट विशाल और शेखर द्वारा किया गया है.
म्यूजिक:
ये जवानी है दिवानी की रचना आरडी बर्मन ने की थी और इसमें किशोर कुमार ने अपनी आवाज से इसे सजाया था. और हमें यकीन है कि हमें यह जोड़ने की आवश्यकता नहीं है कि यह एक आइकोनिक गीत रहा है.
द जवानी सॉन्ग के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि मेकर्स ने ओरिजिनल गाने के साथ छेड़छाड़ नहीं की है और फिल्म में इसके सार को बरकरार रखा है. ऐसे में यह नया गाना हमें पसंद आया और आपको ?
यहां देखें दोनों गाने: