By  
on  

डिंपल कपाड़िया के भांजे को अक्षय ने क्यों नहीं किया लॉन्च, खुद करण ने किया खुलासा

डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. करण बॉलीवुड में ‘ब्लैंक’ नामक फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में करण के साथ एक्टर सनी देओल भी नज़र आएंगे. फिल्म इसी साल मई 03, 2019 को रिलीज की जाएगी.

करण द्वारा अभिनीत इस फिल्म को बहजाद खम्बाटा ने डायरेक्ट किया है. वहीँ इस फिल्म को एंड पिक्चर्स सहित, डॉक्टर श्रीकांत भासी, मिस्टर निशांत पिट्टी, मिस्टर विशाल राणा और मिस्टर टोनी डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.रिलीज से पहले करण लगातार मीडिया इंटरेक्शन कर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इसी क्रम में आज करण PeepingMoon के ऑफिस पहुंचे. इस दौरान हमें दिए इंटरव्यू में करण ने कई सारे सवालों के जवाब दिए

आपने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इस फिल्म ने अक्षय कुमार का ध्यान भी खींचा था. इस फिल्म में क्या था ?

यह फिल्म दो गूंगे-बहरे भाइयों के ऊपर थी. जो अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद अंडरग्राउंड बॉक्सिंग करते हैं. इसके जरिये वह अपने अन्दर सालों से भरा गुस्सा बाहर निकालते हैं. नौ मिनट की इस फिल्म को हिन्दू-मुस्लिम बैकड्राप में बनाया गया है. इस फिल्म ने अक्षय सर का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

अक्षय ने फिल्म के बारे में आपसे क्या कहा?

अक्षय सर ने मेरी मेहनत की तारीफ की साथ ही यह भी कहा कि अभी मुझमें बहुत संभावनाएं हैं. अक्षय सर ने मुझे यह भी कहा कि मुझे अभी और हार्डवर्क करना चाहिए.

अक्षय कुमार ने आपको लॉन्च क्यों नहीं किया?

क्यूंकि मैं खुद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था. फिल्म का चुनाव और इसे करने का निर्णय मेरा ही था.

ब्लैंक का ट्रेलर शानदार है. आपको क्या लगता है कि क्या आप सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे?
मुझे नहीं लगता लोग मुझे ट्रेलर से पहले जानते थे, यह एक तरह से अच्छी बात थी नहीं तो सबकी नजरें मुझपर टिक जाती, बहरहाल मुझपर किसी का नाम ऊपर करने का कोई प्रेशर नहीं था.

क्या अक्षय ट्रेलर देखने के बाद स्पेशल नम्बर करने को तैयार हुए या ये पहले से तय था?
यह पहले तय नहीं हुआ था,सबी गाना शुरू करने से एक हफ्ते पहले हुआ.अक्षय सर ने ट्रेलर देखा और फिल्म के कई पोर्शन भी देखे जिन्हें देख वो बेहद खुश हुए फिर उन्होंने कहा-ये मेरा तरीका है कि तुम्हे गुडलक कहने का, मैं उनका बहुत कृतज्ञ हूँ कि वो फिल्म में एक गाना कर रहे हैं.


सनी देओल ने फिल्म में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के कॉप का रोल किया है, उनके पास ऐसे रोल की स्टडी करने के लिए काफी उदाहरण थे लेकिन आपने सुसाइड बॉम्बर के रोल के लिए कैसे तैयारी की?
मैंने कोई रैकी नहीं की.मैंने 2016 में फिल्म साइन की थी.मुझे रोल पर सोचने के लिए ढाई साल का वक्त मिला और फिर इसके बाद शूटिंग शुरू हुई.फिर मेरी बात दोनों लेखकों बेहज़ाद और प्रणव से हुई जिससे रोल के लिए तैयारी में मदद मिली.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive