By  
on  

'कंचना' के रीमेक में अक्षय कुमार एक साहसी इंसान का किरदार करेंगे प्ले

अक्षय कुमार सोमवार से अपनी 'लक्ष्मी' नाम की हॉरर कॉमेडी फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म तमिल फ्रैंचाइजी 'कंचना' का ऑफिशियल रूपांतरण है, जिसे 2007 में रिलीज किया गया था. राइटर फरहाद सामजी ने हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए तमिल फिल्म की कहानी को थोड़ा बदल दी है और लीड एक्टर अक्षय के कैरेक्टर में खास बदलाव किए है.

तमिल फिल्म और हिंदी वर्जन के लीड एक्टर के कैरेक्टर में सबसे बड़ा अंतर ये है कि जहां 'कंचना' का मुख्य किरदार भूतों से डरता है, वहीं हिंदी वर्जन में अक्षय का किरदार एक बहादुर इंसान का होगा, जो भूतों में विश्वास नहीं करता.

निर्माताओं ने फिल्म में कियारा आडवाणी के लिए एक महत्त्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए नरेटिव पर भी काम किया गया है. इस फिल्म में कियारा, अक्की की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी. ओरिजिनल फिल्म में एक्टर की मां और भाभी का महत्वपूर्ण रोल होता हैं. लेकिन वहीं हिंदी वर्जन में अक्षय का किरदार, जिनपर भूत आता रहता है, उसमें कहानी में महत्वपूर्ण मोड़ तब आता है जब वो कियारा के घर पर होते हैं. कियारा का कैरेक्टर उनके भूत को भगाने में अहम भूमिका निभाएगी. अंत में हिंदी फिल्म में अक्षय के ऊपर सिर्फ एक ट्रांसजेंडर भूत आएगा जबकि तमिल फिल्म में तीन भूत थे.

कंचना सीरीज का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. साथ ही वो तीनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में भी थे. राघव, अक्षय के साथ हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंगे. हिंदी फिल्म के मेकर्स इसे 2020 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण शबीना खान और तुषार कपूर करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive