भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर के चर्चित चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शिरकत करने के बाद काफी सुर्ख़ियों में आये थे, दरअसल खिलाड़ियों ने चैट शो के दौरान महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें आम जनता की तरफ से काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल डीके जैन ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना 20-20 लाख रुपये का है. दरअसल उन्हें ड्यूटी पर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपये भुगतान करने का आदेश दिया गया है.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जुर्माने की इस राशि के अलावा उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट के प्रमोशन के लिए बनाए गए फंड में भी 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एक्शन कमिटी ने खिलाड़ियों को इस कार्य के लिए चार सप्ताह का समय भी दिया है, उनको ये कथित रकम चार सप्ताह के अन्दर चुकानी पड़ेगी.