By  
on  

पीएम मोदी पर आधारित वेब सीरीज के प्रसारण पर चुनाव आयोग ने लगायी रोक

मौजूदा दौर में देश में सियासी माहौल अपने चरम पर है, लोकसभा चुनाव 2019 के कारण सियासी सरगर्मियां भी बढ़ी हुई हैं, इस सरगर्मी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है, बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक वेब सीरीज को झटका दिया है, दरअसल, चुनाव आयोग ने इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे प्लैटफॉर्म इरॉस नाउ को नोटिस जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दे दिए हैं.

इस आदेश में चुनाव आयोग ने कहा है कि ‘'मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, आपको अगले आदेश तक इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और इससे संबंधित सभी सामग्री को हटाने के निर्देश दिए जाते हैं.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक की रिलीज़ डेट पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी, उस फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय नज़र आने वाले हैं.

आपको बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive