By  
on  

रणधीर कपूर: 'SOTY2' की वजह से 'ये जवानी है दीवानी' यंगस्टर्स को आया याद

करण जौहर बॉलीवुड में रीमिक्स गाने के किंग बनते जा रहे हैं. उन्होंने खुद फिल्म 'सिम्बा' के गाने आंख मारे के शुरुआत में फीचर होते हुए कहा 'ओह गॉड वन मोर रीमिक्स'. करण की फिल्म 'सिम्बा' के इस गाने को तो लोगों ने पसंद किया. लेकिन उन्होंने जो अब 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक और रीमिक्स शामिल किया है उसे लोग पसंद नहीं कर रहे.

दरअसल करण जौहर ने ही फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा से कहा था कि फिल्म में रणधीर कपूर स्टारर ओरिजिनल सॉन्ग ‘ये जवानी है दीवानी’ का ऑफिशियल रीमिक्स किया जाए. करण को लगा ‘सिम्बा’ के ‘आंख मiरे’ कि तरह ये गाना भी हिट हो जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि आर डी बर्मन के गाने के साथ करण जौहर ने जस्टिस नहीं किया है.

वहीं इस फिल्म के ओरिजिनल गाने के एक्टर रणधीर कपूर ने अपने एक बयान में कहा हैं, 'मुझे लगता है कि गीतों को फिर से बनाने में कोई बुराई नहीं है. मूल ट्रैक चार दशक पहले सामने आया था. कई युवाओं को गीत के बारे में पता नहीं था, लेकिन आज सभी रीमिक्स के कारण इसे जानते हैं. इस गाने के आने के बाद यंगस्टर वापस गए और इंटरनेट पर मूल गीत की खोज की. मैंने गीत नहीं देखा है, लेकिन मैंने इसे सुना है. इसकी एक अच्छी धुन है. इसके अलावा, करण ने आधिकारिक तौर पर संख्या के अधिकार खरीदे हैं. इसलिए उनके इरादे ईमानदार हैं.

साफ है रणधीर कपूर को इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि उनके गानों का रीमिक्स बने क्यूंकि उनेक मुताबिक ऐसा करने से पुराने गानों के बारे में नौजवानों को पता चलता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive