By  
on  

Lok Sabha 2019 Elections: एक्टर सनी देओल हुए BJP में शामिल

एक्टर सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में सनी ने बीजेपी की सदस्यता ली हैं. बीजेपी सनी देओल को गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

इस महीने की शुरुआत में सनी देओल के भाजपा पार्टी में शामिल होने की खबर आई थी और इसे लेकर काफी चर्चा थी और अब अभिनेता आधिकारिक तौर पर राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इस मौके पर सनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे., वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं. मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा.

हमारे सूत्रों के अनुसार भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए काफी मनाया था.

बता दें, धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत भी हासिल की थी. लेकिन बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया. हेमा मालिनी भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. हेमा मालिनी 2014 में मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और इस बार भी वो मथुरा से ही बीजेपी उम्मीदवार भी हैं. हालांकि हेमा मालिनी बीजेपी से राज्यसभा में भी रह चुकी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive