By  
on  

किसानों की मदद के लिए कंगना ने आमिर खान के एनजीओ को डोनेट किए इतने लाख

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने आमिर खान की पानी फाउंडेशन को 1 लाख रुपये दिए हैं, जिसके बारे में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है. आपको बता दें कि अपने ट्वीट में रंगोली ने उपयोगकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह किसानों की मदद के लिए "जो कुछ भी कर सकते हैं" दान करें, यह कहते हुए कि यह "दान नहीं" है.

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, "कंगना ने 1 लाख रुपये और मैंने 1 हजार रुपये जलमित्र फाउंडेशन को डोनेट किए हैं. कृपया आप लोग भी जितना संभव हो सके किसानों के लिए दान करें. यहां बात चैरिटी की नहीं है. हम पिछले काफी वक्त से उनके साथ अन्याय करते रहे हैं, तो इस धरती दिवस पर धरतीपुत्रों के लिए मदद का एक हाथ बढाएं. वे हमारे प्यारे किसान हैं."

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120235489649483776

रंगोली ने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें कंगना रनौत और रंगोली का नाम नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए अगले ट्वीट में लिखा, "भारत को आजादी मिल गई लेकिन ब्रिटिश राज के वक्त वाली नीतियां अब तक नहीं बदली गई हैं जिससे हमारे देश के किसानों को मदद मिले, हम उनकी वजह से खा पाते हैं."

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120235671405367296

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120235833251049472

2016 में टीवी सीरीज सत्यमेव जयते की टीम द्वारा स्थापित पानी फाउंडेशन - जिसका नेतृत्व आमिर खान द्वारा किया जाता है -उसका उद्देश्य ग्रामीण महाराष्ट्र में सूखे से लड़ने के लिए लोगों को जुटाने, प्रेरित और प्रशिक्षित करना है.

वहीं बात करें कंगना रनौत की फिल्मों की तो वह अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने के बाद बहुत जल्द राजकुमार राव के साथ एकता कपूर की फिल्म 'मेंटल है क्या' के अलावा पंगा और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive