सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे की रज्जो बनकर सभी को एंटरटेन करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा तैयार हैं. ऐसे में सोनाक्षी ने 'दबंग 3' के लिए मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है और इस से जुडी तसवीरे शेयर कर उसे 'घर वापसी' लिखा है. आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में सलमान खान के इसी फिल्म से साल 2010 में अपना डेब्यू किया था.
सोनाक्षी ने अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी फिल्म के शॉट के बीच से खुद की एक तस्वीर शेयर की है और उसे कैप्शन दिया है, "हुड्ड हुड्ड. दबंग 3 का तीसरा दिन." वहीं एक्ट्रेस ने अपनी दूसरे तस्वीर में दरवाजे की तस्वीर शेयर की है, जिसपर रज्जो पांडे लिखा है. सोनाक्षी ने इसे कैप्शन दिया, "घर वापसी."
जब से दबंग 3 की शूटिंग शुरू हुई है, तब से सलमान खान सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने अपने एमपी के महेश्वर शेड्यूल से कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. वहीं फिलहाल दबंग 3 की टीम फिलहाल महाराष्ट्र के गोरेगांव में शूटिंग कर रही है.
प्रभुदेवा द्वारा डिरेक्टेड दबंग 3 के फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है. अब तक आई सभी फिल्मों में सलमान खान ने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभाया है, जिसका भ्रष्टाचार से लड़ने का अपना तरीका है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में अपनी रज्जो की भूमिका को दोहरा रही हैं.