बॉलीवुड के फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल यानी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म के पहले हिस्से से जहां उसके तीनों किरदारों ने अपना डेब्यू किया था, वहीं इस बार इसके सीक्वल के साथ दो एक्ट्रेस यानी तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले की ख्वाहिश के बारे में बात की है.
अनन्या से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपका पहला रिएक्शन क्या था जब आपको पता चला कि आप धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है जिसके जवाब में अनन्या ने कहा, "धर्मा के साथ काम करना मेरे लिए सबसे बड़ी ख्वाहिश थी वह भी तब से जब मैं बहुत छोटी थी. मैंने धर्मा प्रोडक्शन की सभी फिल्मों को हजार बार देखा है. जब पहली स्टूडेंट ऑफ द ईयर आई थी तब मैं 14 साल की थी और मेरे पेरेंट्स को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन मेरे लिए वह अलाउड नहीं था क्योंकि वह रात के 11:00 बजे होने वाला था, फिर भी मैंने रिक्वेस्ट किया और मुझे मेरे पैरंट्स लेकर गए और तब वहां पर कोई बैठने के सीट खली नहीं थी और तब मैंने जमीन पर बैठकर सन देखा था. तब मैंने आलिया को देखा और शनाया को देखा और मैंने तब सोचा कि मुझे यही बनना है. मुझे स्टूडेंट ऑफ द ईयर करनी है मुझे आलिया बनना है मुझे बस यही करना है लाइफ में और मैंने इतना प्रे किया और मैसेज किया कि मुझे ऑडिशन देने का मौका मिला इस फिल्म के लिए. मैंने ऑडिशन के दौरान एक इमोशनल सीन और एक प्रिंसेस जैसा सीन किया था, जो कि उन्हें पसंद आया था. जब मैं सिलेक्ट हुई तब मुझे यकीं ही नहीं हुआ, यहां तक कि जब भी मैं अपना ट्रेलर देखती हूं तभी मुझे विश्वास नहीं होता है कि यह मेरी ही फिल्म है."
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस्ड इस फिल्म का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा ने किया है, जो 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.