अक्षय कुमार ने 23 अप्रैल को दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग (LKM) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात राजनीत से जुडी हुई नहीं थी बल्कि किसी आम मुलाकात की तरह थी, जहां अक्षय एक एक्टर नहीं बल्कि रिपोर्टर के किरदार में हमारे प्रधान मंत्री से सवाल पूछते हुए नजर आए. इस दौरान कई सवालों में से एक सवाल यह भी था कि क्या पीएम मोदी रिटायरमेंट और पोस्ट रिटायरमेंट के बारे में भी सोच रहे हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा की उनका कोई प्लान नहीं है और ना मैंने इस बारे में सोचा है.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से उनके रिटायरमेंट और पोस्ट रिटायरमेंट के बारे में भी सवाल किया, जिसे बारे में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरा रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है और ना मैंने इस बारे में सोचा है."
https://twitter.com/akshaykumar/status/1120711801686110208
वहीं, जब अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो अपनी सैलरी में से परिवार को कुछ देते हैं?
"तो जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां ही मुझे पैसे देती है. मेरी सैलरी से परिवार को कुछ नहीं जाता है. इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे मेरी मां से प्यार नहीं है. मेरी मां मुझसे कोई अपेक्षा नहीं रखती हैं. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार को सरकारी खर्च नहीं लेना है."
अक्षय द्वारा पीएम मोदी के इंटरव्यू की पहली झलक देख फैंस उसके देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू को जारी करने के बाद सभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.