By  
on  

आलिया-कटरीना सहित ये बॉलीवुड के दिग्गज लोकसभा चुनाव में नहीं डाल सकते वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान की शुरुआत देश में हो चुकी है, मतदान से देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने की मुहीम में क्या ख़ास और क्या आम इंसान, सभी आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं, चुनाव की सरगर्मियां भारतीय हिंदी सिनेमा में भी दस्तक दे दी है, बॉलीवुड के सितारे भी लोगों से अपील कर रहें हैं लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करके देश के लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं, लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारें ऐसे भी हैं जो इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दे सकते हैं.

आज आपको ऐसे ही बॉलीवुड सितारों से रूबरू करवाते हैं-

आलिया भट्ट-

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगी, उसका कारण ये है कि उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, आलिया की मां सोनी राजदान के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है.

कटरीना कैफ-

अभिनेत्री कटरीना कैफ भी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दे सकती हैं, उनके पास भी यू.के पासपोर्ट है, यहां की नागरिकता नहीं है.

जैकलीन फर्नांडिस-

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भारतीय नहीं हैं, इस बात से तो सभी वाकिफ ही हैं, उनका जन्म बाहरेन में हुआ है और उनके पिता श्रीलंका से हैं.

सनी लियोनी-

सनी लियोनी के पास कनाडा का पासपोर्ट है, इसलिए वो भी भारत में वोट नहीं डाल सकतीं हैं.

इमरान खान-

आमिर खान के भांजे इमरान खान भी भारतीय लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं, उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive