By  
on  

Video: सलमान ने मीडिया कैमरामैन के साथ की बदसलूकी, सरेआम छीना मोबाइल

आम इंसान किसी के साथ बदसलूकी करे तो इसपर कोई ध्यान नहीं देता लेकिन अगर कोई सेलिब्रिटी पत्रकार, कैमरामैन या फिर फैंस के साथ गैर जिम्मेदारना तरीके से व्यवहार करे तो वह खबर बन जाती है क्यूंकि ये एक पब्लिक फिगर है इन्हे लाखों लोग फॉलो करते है.

कई बार ऐसा होता है कि सेलेब्रिटीज को फोटो क्लिक करवाने का मन नहीं होता या वो नहीं चाहते कि मीडिया का कोई कैमरा उन्हें फॉलो करे. जिस वजह से वो अपना आपा खो बैठते है. ऐसा ही कुछ सलमान खान ने भी किया है.

24 अप्रैल को सलमान खान मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करते नजर आए. सलमान को मुंबई की सड़कों पर देखकर फैंस अपना एक्ससाइटमेंट लेवल रोक नहीं पाए और इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सलमान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो गया.

क्या है मामला ?
24 अप्रैल को सलमान डी एन नगर के आस- पास के इलाकों में साइकिलिंग कर रहे थे. सलमान को आंखों के सामने देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा. सलमान ने शख्स को वीडियो रिकॉर्ड करने से भी मना किया लेकिन वह नहीं माना. शख्स करीब आधे घंटे तक वीडियो बना रहा था. सलमान को यह बात पसंद नहीं आई. सलामन ने उसका मोबाइल छीन कर फेंक दिया. बाद में बॉडीगार्ड ने उस शख्स का फ़ोन उसे वापस दे दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=j_ueUh89jr4&feature=youtu.be

सलमान के बॉडीगार्ड ने भी फोटोग्राफर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की, जहां उन्होंने कहा कि अभिनेता की मर्जी के बिना वीडियो बनाया जा रहा था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive