By  
on  

'एवेंजर्स एन्डगेम' के दो बड़े किरदारों को आवाज देने वाले निनाद कामथ से खास बातचीत

आज सभी जगह सिनेमाघरों में मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एवेंजर्स एन्डगेम' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अपने सभी पसंदीदा सुपरहीरो को फैंस थानोस से लड़ते और बदला लेते हुए देखना चाहते थे. ऐसे में चलिए आपको हम हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म के दो महत्वपूर्ण किरदारों (थानोस और रॉकेट) को आवाज दे चुके शख्स एक्टर और डबिंग आर्टिस्ट निनाद कामथ से मिलवाते हैं और बतातें हैं उनके द्वारा कही हुई कुछ खास और मजेदार बातें.

आपको कैसे रॉकेट और थानोस को आवाज देने का मौका मिला ?
मैंने अपने डबिंग करियर की शुरुआत बहुत साल पहले जुरासिक पार्क के साथ की थी और तब मैं 18 से 19 साल का था और हमने तब इंग्लिश फिल्मों को हिंदी में डब करना शुरू किया था. उसके बाद मैंने एडवरटाइजिंग में ग्रेजुएशन किया जिसके बाद मुझे इन सब के लिए वक़्त नहीं मिला. मैंने 'मैन इन ब्लैक', रॉबिन विलियम्स की 'जुमांजी' और अन्य कई फिल्मों के लिए मेरे आखिरी डबिंग थी. क्योंकि मेरे लिए एक्टिंग करते हुए डबिंग करना बेहद आसान था, लेकिन एडवरटाइजिंग फील्ड से जुड़े के बाद यह मुमकिन नहीं था.

इस बारे में आगे बात करते हुए निनाद कामथ ने कहा, "अचानक ने मुझे एक दिन मोना घोष का फ़ोन आया और तब उन्होंने मुझे बताया की एक मजेदार किरदार है थानोस और क्यों नहीं तुम उसके लिए अपनी आवाज देते हो, ऐसे में मैंने इससे पहले गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी के किरदार रॉकेट के लिए डब किया था और ये मेरे लिए पूरी यादों में जाने जैसा था.

जैसे कि यह दोनों किरदार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, एक कूल तो दूसरा पूरी दुनिया अपने कब्जे में करना चाहता है, तो क्या आप के लिए दोनों को आवाज देना एक तरह से मुश्किल था?
-हां यह बहुत मुश्किल था, जैसे की आप मेरी आवाज सुन रही हैं, तो आप समझ गयी होंगी कि मैं डीप वॉइस वाला शख्स नहीं हूं, लेकिन थानोस के लिए मुझे हाई पीच के साथ डब करना था, जो कि थोड़ा चिलिंग होने के साथ एक बाप है और वहीं रॉकेट की बात करें तो वह टपोरी जैसा है. इस तरह से मेंटेन करना बेहद मुश्किल है लेकिन मैं इसे करने में कामयाब रहा.

आपने जैसे दो किरदारों के लिए डब किया है, तो इसके लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ी होगी ताकि आवाज एक जैसी ना लगें?
-मैं दिन की शुरुआत जब आवाज भारी रहती है तब थानोस के लिए वॉइस रिकॉर्ड किया करता था और शाम तक जब मेरी आवाज नार्मल हो जाती थी तब रॉकेट के लिए.

क्या आप खुद एवेंजर्स के फैन हैं ?
-मैं नहीं था लेकिन मैं बन गया हूं. दरअसल, मैं एवेंजर्स के इस पूरे यूनिवर्स से अनजान था. लेकिन जब किसी का मेरे पोस्ट पर रिप्लाई आया और तब मुझे पता चला कि इनकी यह दुनिया बहुत बड़ी है लोग इसके बहुत बड़े फैन हैं. और इस तरह से मुझे पता चला कि इसकी बहुत बड़ी दुनिया होने के साथ एक बहुत बड़ा फैन बेस भी है.

डब करने के लिहाज से आपके लिए थानोस और रॉकेट में से कौन सा सबसे पसंदीदा किरदार है?
-मैं ऐसा नहीं कह सकता क्योंकि दोनों मेरे लिए बराबर हैं, जहां रॉकेट का फन और बिंदास ऐटिटूड है वहीं थानोस बहुत समझदार और उसे पता है की वह क्या कर रहा है. दोनों अलग हैं लेकिन मैंने दोनों के साथ न्याय करने की कोशिश की है. इस तरह से मैं किसी एक को अपना पसंदीदा नहीं कह सकता.

आपका कौन पसंदीदा एवेंजर है?
-नहीं नहीं... मैं दरअसल, इसके फ्रेंचाइजी का बहुत बड़ा फैन हूं, अगर मैं किसी का नाम लूं तो गलत होगा क्योंकि सभी इस फिल्म में अपना बेस्ट दे रहे हैं.

अगर आपको इन में से किसी एक एवेंजर की आवाज चुननी होतो किस की चुनेंगे?
-मेरे ख्याल से अगर मुझे किसी एवेंजर के लिए डब करने मौका दिया जाए तो मैं आयरन मैन के लिए करना चाहूंगा. क्योंकि उसके किरदार में बहुत वेरिएशन होने के साथ ह्यूमर होने के साथ वह सीरियस भी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive