By  
on  

अजय देवगन जुलाई से शुरू करेंगे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक की शूटिंग

अजय देवगन, सैयद अब्दुल रहीम के स्पोर्ट्स शूज में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच की बायोपिक जुलाई में चार महीने के स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के साथ फ्लोर्स पर चली जाएगी. फिल्म की टीम के एक सूत्र के अनुसार, अजय के कोस्टार्स रियल खिलाड़ी के साथ साथ पॉपुलर नेम चूनी गोस्वामी, पीके बनर्जी, जरनैल सिंह के लुक अलाइक भी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, "वो मार्च के अंत से दो घंटे के लिए हर सुबह सांताक्रूज मैदान में पीवी विनॉय से ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो पूर्व स्ट्राइकर और पश्चिम रेलवे के मुख्य कोच है. अजय, जो अन्य शूटिंग के बीच में प्रेप कर रहे हैं, जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे." साथ ही फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई डिटेल लीक न हो इसके लिए टीम प्रेप के लिए दूसरे शहर में जाएगी. पिछले कुछ दिनों से लुक टेस्ट चल रहे हैं.

सूत्र ने बताया कि शूट मुंबई में एक सप्ताह के शेड्यूल के साथ शुरू होगा जिसके बाद ये लखनऊ में 40 दिनों तक चलेगा. सूत्र का आगे कहना है, 'एक ब्रेक के बाद, वो कोलकाता जाने से पहले 15 दिनों के काम के लिए शहर लौट आएंगे. अमित (शर्मा, निर्देशक) अंतरराष्ट्रीय स्थानों को अंतिम रूप दे रहे हैं. जकार्ता, रोम और मेलबर्न कन्टेंशन में हैं.'

बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता प्रोडक्शन ने 15 साल का सफर तय किया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय फुटबॉल टीम की यात्रा पर कब्जा कर लिया, जिसमें वो 1956 के मेलबर्न ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे और जकार्ता में 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, जब सैयद कोच थे. नौ महीने बाद 11 जून 1963 को सैयद अब्दुल रहीम, जो लंग कैंसर से पीड़ित थे, उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive