By  
on  

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा लोकसभा चुनाव के बाद होगी

मौजूदा समय में देश में लोकसभा चुनाव चल रहें हैं, इसके लिए मतदान की प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है, देश में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बॉलीवुड से भी कई हस्तियों ने लोगों से अपील की है, बता दें कि इन लोकसभा चुनावों के बाद ही 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हर साल अप्रैल के महीने में की जाती है, फिल्म निर्माताओं और फिल्मी हस्तियों से मिलकर एक निष्पक्ष और स्वतंत्र जूरी द्वारा किया जाता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनावों के चलते इसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है.

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रचार शाखा,  पीआईबी की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस पत्र में यह जानकारी दी गई. ये जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ‘आचार संहिता लागू है, इसलिए यह तय किया गया है कि पुरस्कारों की घोषणा चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाए.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, इसका समापन 19 मई को होगा, और 23 मई को इस लोकसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित किये जायेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive