बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों काफी चर्चा में रहें हैं, उनके सबसे ज्यादा चर्चा में रहने की वजह रही प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आने वाली बायोपिक, जिसमे अभिनेता विवेक ओबेरॉय खुद पीएम मोदी के किरदार को निभाते हुए नज़र आने वाले हैं,लेकिन अभी खबर कुछ और है, दरअसल अभिनेता विवेक ओबेरॉय पुलवामा हमले के शहीद रतन ठाकुर के नवजात को देखने शुक्रवार को रांची पहुंचे.
इसके साथ ही अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने दो लाख रुपए की परिवार को मदद भी की है, बता दें कि शुक्रवार को पुलवामा में शहीद रतन ठाकुर के बीमार नवजात को देखने के लिए झारखंड की राजधानी रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में विवेक ओबेरॉय आए थे.
https://twitter.com/pavansingh1985/status/1122055747167244288
इसी दौरान की एक तस्वीर और वीडियो भी वहां मौजूद लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, साझा करते हुए लिखा गया है कि ‘रियल लाइफ के हीरो हैं विवेक ओबेरॉय, जो पुलवामा हमले में शहीद रतन ठाकुर के नवजात को देखने आये, ना सिर्फ आकर परिवार वालों से मिले बल्कि 2 लाख रूपए की सहायता भी की है.’
साझा किये गये वीडियो में दिख रहा है कि विवेक ने बच्चे को जैसे ही स्पर्श किया, नवजात ने झट से उनकी भी उंगली पकड़ ली.