बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को आखिरी बार अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर 'जीरो' में देखा गया था. जिसके बाद एक्टर का कहना है कि वह कही न कही अपनी इस फिल्म की विफलता ने उन्हें प्रभावित किया है. जिसकी वजह से उन्होंने इसकी वजह से एक नए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का उत्साह खो दिया है.
बीजिंग फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरिमनी में 'जीरो' की स्क्रीनिंग में पहुंचे शाहरुख खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि मैं जून तक अपनी अगली फिल्म पर फैसला लूंगा." जिसके बाद अगले इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, "मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है. मैं किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा हूं."
आगे शाहरुख खान ने कहा, "आमतौर पर ऐसा होता है कि जब आपकी एक फिल्म खत्म हो रही होती है तो आप दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर देते हैं. मैं 3-4 महीनों के अंदर इन्वॉल्व हो जाता हूं लेकिन इस बार मुझे ऐसा फील नहीं हो रहा है. मेरा दिल परमिशन नहीं दे रहा है. मुझे बस लग रहा है कि मुझे और समय लेना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और ज्यादा किताबों को पढ़ना चाहिए."
शाहरुख ने यह भी कहा कि "अब तो मेरे बच्चे भी कॉलेज स्टेज में हैं. मेरी बेटी कॉलेज जाती है और बेटे की पढ़ाई पूरी होने वाली है. ऐसे में मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं. मैं शायद जून में भी निर्णय नहीं ले पाऊंगा. मैं फिल्म करूंगा जब मेरा सच में मन करेगा. अभी मेरा दिल नहीं कर रहा है."
शाहरुख यह भी कहते हैं कि "कई लोगों ने कहानियां सुनाई हैं, मैंने 15 से 20 कहानियां सुनी हैं. मुझे उसमें से 2 से 3 पसंद भी आई हैं लेकिन मैंने इमोशनली इस पर कोई फैसला नहीं लिया है कि मैं कब करूंगा."