By  
on  

दिवंगत अभिनेता कादर खान का सम्मान ‘पद्मश्री’ बेटे सरफराज को टोरंटो में सौंपा गया

भारतीय हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेताओं में से एक कादर खान का निधन पिछले साल 31 दिसम्बर को हो गया था, उन्होंने इस दुनिया के साथ-साथ अपने चाहने वालों को भी छोड़ दिया था, लेकिन उनकी अदाकारी की छाप आज भी लोगों के जहन में जिन्दा है.

आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता कादर खान को  साल 2019 में मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया था,  लेकिन उस वक्त कादर खान के बेटे सरफराज निजी कारणों के चलते पिता का ये सम्मान लेने भारत नहीं आ सके थे, हाल ही में उनके पिता का सम्मान कनाडा की राजधानी टोरंटो में उन्हें सौंप दिया गया है. बता दें कि वहां पर मौजूद काउंसल जनरल दिनेश भाटिया ने कादर खान का ये सम्मान उनके बेटे सरफराज को दिया है.

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें कुली नंबर 1, आंखें, जुदाई, खून भरी मांग, बोल राधा बोल, जुड़वाँ और कई अन्य जैसे ब्लॉकबस्टर फ़िल्में शामिल हैं, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आज के दौर में भी उनकी आपूर्ति को भर पाना मुमकिन नहीं है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive