By  
on  

Report: ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने नेस वाडिया को सुनाई दो साल की सजा

देश के नामची बिजनसमैन की लिस्ट में शामिल नेस वाडिया का नाम गैरकानूनी तरीके से ड्रग्स रखने के मामले में समाने आया है. नेस को जापान की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. यह खबर जापान की रेडियो ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन पर जारी की गई.

वाडिया को वहां के सपोरो जिले की कोर्ट ने सजा सुनाई. सजा पांच साल के लिए सस्पेंड रहेगी. इस बीच अगर वाडिया जवान में कोई गैर कानूनी काम करते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया गया.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च में वाडिया जापान के होक्काइडो आईलैंड के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए थे. उनके पास 25 ग्राम ड्रग्स मिली थी. 20 मार्च से पहले वाडिया जापान पुलिस की हिरासत में थे, बाद में छूटकर भारत आ गए. उन्होंने ड्रग्स इस्तेमाल करने की बात भी कबूली थी. अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ वाडिया का अफेयर रह चूका है और वो किंग एलेवेन पंजाब के सह- मालिक है. बता दें, वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नुस्ली वाडिया के बड़े बेटे हैं नेस वाडिया. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और गो एयर वाडिया ग्रुप की कंपनियां हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive