By  
on  

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के किरदार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही बड़ी बात

बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में खुद की एक अलग जगह बनाई है, आज के दौर में अदाकारी की बात की जाए तो अभिनेता का ज़िक्र शिखर में काबिज़ अभिनेताओं में होगा, किरदार चाहे कैसा भी हो उस किरदार में जान डालना नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आता है, अभी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे बनकर सिल्वरस्क्रीन पर नज़र आये थे.

उस फिल्म में निभाये किरदार को लेकर कई लोगों ने अभिनेता की तारीफ़ भी की थी तो वहीं कई तरफ से ये सवाल भी आये थे कि उन्होंने ये फिल्म क्यों चुनी,अभी हाल ही अरबाज़ खान के चैट शो पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिरकत करते हुए दर्शकों के इन सवालों का जवाब दिया है.

आपको बता दें कि जवाब देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं कलाकार हूं और तरह के किरदार करूंगा, जो ये सवाल कर रहें हैं वो लोग बुद्धजीवी हैं और उनको जवाब मैं कैसे दे सकता हूं.’

आगे अभिनेता ने कहा कि ‘कई मेरे मित्र ने मुझसे जब ये सवाल किया तो मैंने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से अदाकारी करा रहा हूं, मैं अदाकारी को जीता हूं, मेरे पास जो भी किरदार आएगा मैं उसे करूँगा, ये मेरा काम भी है.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive