बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है, आज के दौर में अभिनय के शिखर में काबिज़ हैं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी,बता दें कि 'पैरेलल लाइफ' कॉन्सेप्ट पर लिखी गई किताब 'द स्ट्रेंजर इन मी' को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च किया है. इस किताब की लेखिका हैं नीता शाह और अदिति मेदिरत्ता. इस किताब को ओम बुक्स इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित किया गया है.
आपको बता दें कि इस किताब में सपनों, अधूरी कामनाओं और एकतरफा प्यार की कहानी है, जिसे लेखक ने बाखूबी शब्दों में पिरोया है, बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में बात करते हुए नीता शाह, इस किताब की लेखिका ने कहा है कि ‘मैं सम्मान महसूस कर रहीं हूं कि नवाज़ हमारी किताब को लॉन्च कर रहें हैं, वो देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, इनकी ज़िन्दगी सबके लिए काफी ज्यादा प्रेरणा दायक है.’
'द स्ट्रेंजर इन मी' की को-राइटर, अदिति मेदिरत्ता कहती हैं कि ‘नवाज़ को देखकर कोई भी आदमी जो सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है प्रेरणा ले सकता है, हमें बड़ी ख़ुशी है कि नवाज़ हमारी किताब के लॉन्च के लिए आये हैं.’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि किताब के बारे में बात करते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि, 'द स्ट्रेंजर इन मी काफी अच्छी किताब है, इसमें बहुत सारे ट्विस्ट हैं, इस किताब में इंसान की भावनाओं को बहुत ही अच्छे से दर्शाया गया है, शायद यही वजह है कि मुझे लगता है इस किताब पर एक फिल्म बनाई जा सकती है.
इसके आगे बोलते हुए अभिनेता कहते हैं कि ‘किताबों के ऊपर किताब बनाने के लिए कई बार बस आपको उनको ट्रांसलेट करना होता है, मेरे हिसाब से किताबों में बहुत कुछ होता है, इस किताब में काफी कुछ है, जिसको लेकर कोई भी एक फिल्म बना सकता है.’