'भाग मिल्खा भाग' के साथ सफलता का मार्ग तय करने के बाद, फरहान अख्तर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में काम करने वाले है. इस फिल्म का नाम तूफान है. फिल्म में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका निभाते नजर आएंगे और फिल्म के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.
हाल ही फरहान अख्तर ने बॉक्सिंग करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियन ड्रू नील के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहें है. इस वीडियो के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा, "ये न केवल ताकत बल्कि स्पीड के बारे में भी है."
वैसे वीडियो में फरहान का एनर्जी लेवेल देखने लायक है.
https://www.instagram.com/p/Bw86RmIBfgY/?utm_source=ig_embed
'तूफान' के बारे में बात करते हुए एक न्यूज एजेंसी से राकेश ओम प्रकाश ने कहा, 'मैं फिल्म के लिए बहुत एक्साइटिड हूं. मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं क्योंकि हमने अभी तक फिल्म की शूटिंग करना शुरू नहीं किया है. हम फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरु करने वाले हैं. मैं और फरहान दोनों 6 साल के बाद साथ में काम कर रहे हैं.
इस फिल्म की कहानी अंजुम राजाबली ने लिखी है और ये एक बॉक्सर की लव स्टोरी है.