भारतीय हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीत ली है, इस बात की जानकारी मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर राहुल रवैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये दी थी, इस खबर के बाद से ही बॉलीवुड में ख़ुशी की लहर सी दौड़ गयी है, अभिनेता ऋषि कपूर ने भी एक लीडिंग डेली से अपने ट्रीटमेंट के बारे में बात की है.
ऋषि कपूर ने अपने बातचीत में कहा है कि ‘मेरा 8 महीने लंबा इलाज 1 मई को यू.एस में शुरू हुआ था, लेकिन भगवान की हमारे परिवार के ऊपर कृपा बनी रही. अब मैं कैंसर मुक्त हूं.’
आपको बता दें कि साल 2018 में ऋषि ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये फैंस को जानकारी दी थी कि अब वो इलाज़ के सिलसिले में यू.एस में रहेंगे, उस समय उन्होंने नहीं बताया था कि उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो गयी है, उनकी पत्नी नीतू कपूर न्यू यॉर्क में हर समय उनके साथ मौजूद थीं, बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटे रणबीर भी उनसे मिलने जाया करते थे.
ऋषि कपूर ने आगे कहा कि ‘रणबीर और रिद्धिमा मेरे मुश्किल वक्त में मेरा सहारा बने हैं, नीतू एक मील के पत्थर की तरह मेरे साथ खड़ी रही है, नहीं तो मैं काफी मुश्किल व्यक्ति हूं हैंडल करने के लिए.’
इसके आगे की बातचीत में ऋषि कपूर ने कहा है कि ‘अभी आगे मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए यहां रुकना पड़ेगा, जिसमे दो महीने का समय और लगेगा, मैं अपने फैंस और परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिनकी दुआ की वजह से आज मैं ठीक हूं. इस पूरे सफ़र में इश्वर ने मुझे सयंम सीखा दिया, कैंसर का इलाज़ एक धीमी प्रक्रिया है, ज़िन्दगी एक तोहफा है जिसके लिए सबको हमेशा शुक्रगुजार रहना चाहिए.’