बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पिता अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के राजनीती में आने के बाद उनकी की पत्नी पूनम सिन्हा ने पिछले दिनों लखनऊ संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था. उन्हें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र में खड़ा किया गया है. राजनाथ 2014 के आम चुनावों में लखनऊ से जीते थे.
वहीं, फ़िलहाल की बात करे तो पूनम सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और डिंपल यादव के साथ लखनऊ में रोड शो कर रही हैं. तस्वीरो को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि पूनम इस इलेक्शन में अपनी जीत को पक्का करना चाहती हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं, इस दौरान की खास तस्वीरें.
(यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘दबंग 3’ के सेट से सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की खास...)
https://twitter.com/PoonamSinha/status/1124275301700136961
राजनाथ सिंह के खिलाफ संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पूनम सिन्हा को मैदान में उतारने का निर्णय विपक्षी दलों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री को उनके निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित रखने का एक प्रयास है.
ऐसे में पिछले दिनों पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, “लखनऊ में 3.5 लाख मुस्लिमों के अलावा चार लाख कायस्थ मतदाता और 1.3 लाख सिंधी मतदाता हैं. (पूनम सिन्हा एक सिंधी हैं जबकि उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा एक कायस्थ हैं.) यह उनकी उम्मीदवारी को एक बड़ा धक्का देगा.”