By  
on  

फिल्म में डांस नंबर को महत्व देते हैं निर्देशक अनीस बज्मी

फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी का मानना है कि डांस नंबर फिल्मों के अनिवार्य अंग हैं। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ दर्शकों को फिल्म का अलग स्वाद मिलता है, बल्कि डांस नंबर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आर्कषित भी करता है।

बज्मी ने कहा, "डांस सबके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब हम फिल्म को प्रोमोट करते हैं तो दर्शकों के सामने सबसे पहले हम गाना ही लेकर आते हैं।"

https://twitter.com/ians_india/status/1124174250225438721

उन्होंने आगे कहा, "डांस दर्शकों को फिल्म का अलग स्वाद ही नहीं देता है, बल्कि उन्हें फिल्म देखने के लिए आकर्षित भी करता है। हम लंदन की सड़क पर हाल ही में 'पागलपंती' की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक औरत प्राम में अपने बच्चे को लेकर वहां आई। हमारा गाना बज रहा था, जिसे सुन प्राम में लेटा बच्चा डांस करने लगा। उसने सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया। मेरे ख्याल से वह सबसे बेहतरीन डांस था।"

वहीं गणेश आचार्य के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने गणेश मास्टरजी के साथ काफी लंबे वक्त तक काम किया है। हमने कई फिल्में साथ में की हैं।"

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive