पंकज कपूर अपनी पहली किताब 'दोपहरी' को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंकज की ये किताब उनके प्ले दोपहरी पर आधारित है. जिसके मुख्य किरदार अम्मा को लोगों ने थिएटर की दुनिया में बहुत पसंद किया है. पिछले तीन साल से पंकज कपूर के इस प्ले को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अब इस प्ले को एक बुक का रूप देने का मन बना लिया है. जिसे बहुत जल्द आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा.
पंकज कपूर के लिए लेखन नया नही हैं. उन्होंने 1980 में ही गाने और कविता लिखना शुरू कर दिया था. अपने बुक के पब्लिश होने का पूरा क्रेडिट पंकज अपनी पत्नी सुप्रिया को देते हैं. उनका कहना है कि वो इस बुक को पब्लिश करने को लेकर मेरे हाथ धो कर पीछे पड़ी थी. यहां तक कि एक बुक को कैसे पब्लिश किया जाता है, इस पूरे प्रोसेस पर उन्होंने अच्छी तरह से काम किया. ऐसे में इस किताब का श्रेय उन्हें जाता है.
वैसे पंकज कपूर अपनी इस किताब को एक फिल्म का रूप इसलिए भी देना चाहते हैं क्यूंकि इस कहानी को एक फिल्म की तरह ही लिखा गया है.