By  
on  

'हां, मैं अपने बेटे के साथ एक फिल्म कर रहा हूं'- अनिल कपूर

पिछले कुछ समय से अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ में फिल्म करने की खबरे हैं. कहा जा रहा था कि अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर ओलंपियन स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे. हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब अनिल कपूर ने साफ कर दिया है कि वो अपने बेटे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.

फिल्म में जहां हर्षवर्धन कपूर, अभिनव की भूमिका निभाएंगे. वहीं, अनिल उनके पिता अपजीत बिंद्रा की भूमिका में होंगे. इस फिल्म को लेकर ऐसी भी अफवाहें थी कि अनिल कपूर इसलिए फिल्म को लेकर थोड़े कनफ्यूज है क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि दर्शक हर्षवर्धन के करियर में इतनी जल्दी पिता और पुत्र के बीच अनुचित तुलना करें. लेकिन उन्होंने इन सब अफवाहों का खडंन किया है.

अनिल कपूर का कहना हैं, "इस पार्ट को स्वीकार करने में कोई भी झिझक नहीं थी और मेरा बेटा जब सिर्फ दो फिल्म पुराना था, उस वक्त भी मेरे साथ काम करने के लिए कॉन्फिडेंट था. इन फैक्ट मेरे दोनों बच्चों - सोनम और हर्ष - की शुरू से ही ब्रेव च्वॉइस रही हैं. सोनम की शुरुआत संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित सांवरिया से हुई. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मिर्ज्या में हर्ष की लॉन्चिंग उतनी ही अपरंपरागत थी. वे दोनों बहुत कॉन्फिडेंट एक्टर्स हैं और एकमात्र कारण जो मुझे सोनम के साथ काम करने में इतना समय लगा वो ये था कि इससे पहले हमें साथ आने के लिए एक उपयुक्त फिल्म नहीं मिली."

बायोपिक में अपने बेटे की भूमिका के बारे में बात करते हुए, अनिल कपूर कहते हैं, "अभिनव बिंद्रा बायोपिक के साथ मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मैंने तुरंत हाँ कहा. मेरा बेटा एक स्पोर्ट्स पर्सन है, जो भारत की ओर से ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता था. मुझे ऐसी फिल्म में काम करने की खुशी होगी, जो देश को गर्व महसूस कराती है.

इस प्रोजेक्ट से जुड़े क्लोज सोर्सेज का कहना है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण हैं.

वैसे से फिल्म पहले ऋषि कपूर और रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive