रूमी जाफरी की अनटाइटल्ड फिल्म के लिए इस हफ्ते अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक साथ कैमरा फेस करते दिखाई देंगे. इस फिल्म को आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहें है. इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.
ये फिल्म फेमस स्टेज प्रोडक्शन रॉन्ग टर्न की अडॉप्टेशन है, जो वास्तव में एक जर्मन शॉर्ट स्टोरी ब्रेक डाउन से प्रेरित थी. फिल्म में अन्नू कपूर के साथ-साथ सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. “फिल्म एक तूफानी रात में सेट की गई है, जहां तीन वरिष्ठ नागरिकों ने बच्चन की भूमिका निभाई है, जो एक जज हैं और सौरभ और अन्नू जो वकील प्ले करते हैं. इमरान फिल्म में रूथलेस बिजनेसमैन की भूमिका निभाते हैं." फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े सोर्सेस का कहना है कि फिल्म में इमरान द्वारा निभाए गए किरदार को फांसी दी जानी चाहिए.
ये फिल्म 10 मई से फ्लोर्स पर जाएगी. निर्माताओं ने एक पूजा कर धिकारिक रूप से पिछले महीने फिल्म की शुरुआत की. फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी.
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर आनंद पंडित बेहद एक्साइटेड हैं और वो पहले ही कह चुके है, ''मिस्टर बच्चन के साथ मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है. उनके जैसा स्किल और कमिटमेंट वाला कोई दूसरा एक्टर मुझे नहीं मिला. उनके साथ काम करना सम्मान की बात है. मैं इमरान के काम का भी फैन रहा हीं. दोनों को साथ में पर्दे पर देखने के लिए मैं उत्साहित हूं.'