भारतीय हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन उर्फ पंचमदा के संगीत का पर्याय तो आज भी भारतीय हिंदी सिनेमा में मौजूद नहीं है, आज के दौर में भी आर डी बर्मन के चाहने वालों की कमी नहीं है.
आपको बता दें कि बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार आर.डी बर्मन के ऊपर बायोपिक बनाने का फैसला किया है, इसके लिए उन्होंने आकाश गुप्ता और अरुन्वा जॉय सेनगुप्ता के साथ मिलकर आर.डी बर्मन की बायोग्राफी के राइट्स भी ले लिए हैं.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इसी बायोग्राफी से फिल्म में कहानी को दर्शाया जाएगा. आर.डी बर्मन की बायोग्राफी साल 2015 में प्रकाशित हुई थी, इस किताब का नाम था ‘आर.डी बर्मन: प्रिंस ऑफ़ म्यूजिक’, इसे लिखा था खगेश देव बर्मन ने, इस किताब में ये दर्शाया गया है कि कैसे बर्मन साहब ने बॉलीवुड की पहचान वेस्टर्न म्यूजिक से करवाई थी. इसके साथ ही किताब में उनकी निजी ज़िन्दगी पर भी रौशनी डालने की कोशिश की गयी है.
लीडिंग डेली के सोर्स के अनुसार ‘अभी ये प्रोजेक्ट अपने शुरूआती दौर में है, मेकर्स ये फैसला कर रहें हैं कि इसके ऊपर फिल्म बनाई जाए या फिर वेब सीरीज. इसके साथ प्रोजेक्ट अगले साल तक दर्शकों के सामने आ जायेगा.’