बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर काफी समय से सुर्ख़ियों में चल रहें हैं, बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर भी बिजनेसमैन बन गए हैं, लेकिन, उन्होंने अपना पैसा किसी चर्चित कंपनी में लगाने की बजाय एक ऐसे विचार में निवेश करने का फैसला किया है जो घर पर रहने वाली महिलाओं की आमदनी का नया जरिया बन सकता है.
अभिनेता अर्जुन कपूर ने हमेशा अपने मन की बात की है जब महिला सशक्तीकरण की बात आती है या उन मुद्दों की जिससे महिला सशक्तिकरण जुड़ा हुआ होता है, अब, अर्जुन एक बिजनेसमैन के तौर पर महिलाओं की मदद करते हुए नज़र आने वाले हैं. ऐसा लग रहा है कि वह घर की महिलाओं को अधिक आत्मनिर्भर और आत्म सशक्त बनाने की दिशा में अपना काम करना चाहते हैं, बता दें कि अर्जुन एक लोकप्रिय, उभरती, फूड डिलीवरी स्टार्टअप, फूडक्लाउड.इन में निवेश कर रहे हैं, महिलाएं अपनी रसोई में जो स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं, उसे वह अब घर बैठे ही दूसरों के लिए भी परोस सकेंगी और ऐसा मुमकिन होगा अर्जुन कपूर की कंपनी फूडक्लाउड डॉट इन से, इस बारे में बात करते हुए अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अपने विचार रखें हैं.
अर्जुन कपूर कहते हैं कि ‘‘सामाजिक बदलाव को एक सही दिशा में ले जाने वाले किसी जतन से जुड़ने की मैं अरसे से कोशिश करता रहा हूं, फूडक्लाउड डॉट इन ने मुझे ये मौका दिया है. इसके जरिए कोई भी कहीं भी घर जैसा खाना पा सकता है. हमारे घरों की महिलाएं दुनिया की बेहतरीन शेफ्स हैं. वह जो खाना बनाती हैं, उनके कद्रदान उनके घर वाले या रिश्तेदार ही होते हैं.'
फ़ूड क्लाउड.इन के "वेदांत कनोई, सीईओ और सह-संस्थापक ने भी अभिनेता के बारे में बोलते हुए कहा है कि "अर्जुन जैसे एक सामाजिक रूप से जागरूक युवा आइकन ने, हमारे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के हमारे प्रयास का समर्थन किया, और इस मुहीम से जुड़ने का फैसला लिया ये हमारे लिए एक सपने के सच होने के जैसा ही है.”