बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लंबे समय से एक कनाडाई पासपोर्ट धारक होने के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस 29 अप्रैल को मुंबई में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अक्षय के फैंस ने उनसे उनसे यह सवाल किया कि उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला? जिसका जवाब देते हुए अक्षय ने इस शुक्रवार को ट्विटर पर एक नोट लिख कर अपने पासपोर्ट पर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी था.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकारात्मकता क्यों फैलाई जा रही है. मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं. मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं.”
https://twitter.com/akshaykumar/status/1125801477828763649
अक्षय के इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर भी उनके सपोर्ट में आए थे.उन्होंने कहा था कि आपको किसी को सफाई देने की जरुरत नहीं है. अब गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अक्षय का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसका अब अक्षय ने जवाब दिया है. किरेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-डियर अक्षय कुमार जी, आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रहा.आप हमारे आर्मी जवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.आपने #भारतकेवीर एप के जरिये जितना फंड शहीदों के लिए इकठ्ठा किया है वह हमेशा एक हिन्दुस्तानी के लिए उदाहरण रहेगा.
रिजिजू के इस ट्वीट पर अक्षय ने रिप्लाई करते हुए लिखा-धन्यवाद सर, देर से रिप्लाई करने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.आपके इन शब्दों का मैं शुक्रगुजार हूँ.भारतकेवीर के जरिये आप मेरे कमिटमेंट के प्रति निश्चिंत रहिये,जवानों की मदद के लिए उठाया ये कदम चाहे कुछ भी हो जाये, निरंतर जारी रहेगा.