By  
on  

अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' की वजह से लगा ट्रैफिक जाम

अंधेरी वेस्ट का बंपर टू बंपर ट्रैफिक पहले से ही काफी खराब था, ऐसा लग रहा है कि फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. आशुतोष गोवारीकर पिछले सप्ताह भर से अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में अपने महत्वाकांक्षी युद्ध ड्रामा, पानीपत की शूटिंग कर रहे हैं.

फिल्म की टीम घोड़ों के झुंड का उपयोग करते हुए एक्शन सीन्स की शूटिंग कर रही है. मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक घोड़े हर शाम चित्रकूट ग्राउंड से बाहर निकलते हैं, क्योंकि उन्हें वापस गोरेगांव पूर्व में अपने अस्तबल में ले जाया जाता है, जिसकी वजह से बहुत ही भयंकर ट्रैफिक की समस्या कड़ी हो गयी है.

मिड-डे से बात करते हुए, एक निवासी, जो शूटिंग स्थल के करीब एक बिल्डिंग में रहता है, उसने शिकायत की, "ऐसा लगता है जैसे पानीपत की लड़ाई हमारे क्षेत्र में हो रही है. ट्रैफिक यहां पहले से ही खराब है और घोड़ो की वजह से ट्रैफिक एकदम ठहर जाता हैं."

वहीं फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, "चित्रकूट ग्राउंड में प्रवेश और निकास एक संकरे गेट से है और यहां 24x7 ट्रैफिक लगा रहता है. ऐसे में घोड़ों को लाने के लिए कोई अन्य मार्ग नहीं है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive