By  
on  

सेल्फी के बहाने फैन ने स्वरा के साथ बनाया वीडियो, कहा 'मैम, आएगा तो मोदी ही'

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जिन्हे हम अक्सर पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ अपने विचार खुलकर रखते हुए देखते हैं. वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वह किसी बीजेपी नेता या फिर पीएम मोदी की वजह से नहीं बल्कि उनके एक समर्थक के कारण. दरअसल, कन्हैया कुमार और आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रही एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमे आप बीजेपी की जीत के बारे में एक शख्स को बोलते हुए देख सकते हैं. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है, इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी.

आपको बता दे कि वायरल हो रहे वीडियो को खुद स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एयरपोर्ट पर एक शख्स ने सेल्फी के लिए पूछा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया. घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं. लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है."

https://twitter.com/ReallySwara/status/1126096412628832256

(यह भी पढ़ें: मुंबई में लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर)

वीडियो में आप अच्छी तरह से देख सकते हैं कि मोदी भक्त किस तरह से स्वरा के साथ सेल्फी ले रहा है और साथ में कहता है "मैम आएगा तो मोदी ही."

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस को इस वीडियो के वजह से ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच फिलहाल की बात करें तो स्वरा भास्कर कल यानी गुरुवार को दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए प्रचार करने वाली हैं. ऐसे में उम्मीदवार को हर तरह से अपना समर्थन देते हुए एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "पढ़े-लिखे, जागरूक और तरक्कीपसंद युवा राघव जैसे लोगों को संसद पहुंचने के लिए हमारे सहयोग की जरूरत है. "

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive