पिछले साल 10 मई को एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया था. और आज उनकी शादी को प्यार भरे एक साल पुरे हो गए हैं. इस मौके पर नेहा ने अपने पति को बेहद प्यारा वीडियो शेयर कर के एनिवर्सरी की बधाई दी.
पिछले साल जब सभी लोग सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी को अटेंशन दे रहे थे. तब नेहा ने गुरुद्वारे में ली गयी अपनी शादी की तस्वीर को शेयर करके सबको गुदगुदा दिया था. खासतौर से उनके फैंस बेहद सरप्राइज हो गए थे. बता दें कि वीडियो में मेहंदी और शादी समारोह के ख़ास पल शामिल हैं.
नेहा धूपिया मॉरीशस में अंगद बेदी के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रही हैं. इस कपल के साथ उनकी बेटी मेहर भी है. नेहा अपनी हॉट सेल्फी से लेकर डिनर डेट की खूबसूरत लोकेशन और खास पलों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि अभिनेत्री विद्या बालन, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी और सोफी चौधरी ने भी कपल को एनिवर्सरी की बधाई दी है.