बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' का लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें एडिशन में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. आपको बता दें कि एक्टर की इनवेस्टिगेटिव ड्रामा से शाम की शुरुआत की जाएगी.
वैरायटी के अनुसार, लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल साउथ एशिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल है, जो बागरी फाउंडेशन और ब्रिटिश फिल्म संस्थान द्वारा समर्थित है. इस फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप और राधिका आप्टे जैसे कुछ खास मेहमानों के आने की उम्मीद है.
(यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में बनेंगे ‘गे’, देखिए वीडियो)
फेस्टिवल डायरेक्टर कैरी राजिंदर ने कहा है, "हमारे 10 वें जन्मदिन के परिप्रेक्ष्य से, फेस्टिवल को गतिशील रूप से यूके की मुख्यधारा की मीडिया और दर्शकों को अपनी सभी भाषाई विविधता में भारतीय और दक्षिण एशियाई स्वतंत्र सिनेमा के लिए खोला गया है, जिसके लिए हम सभी को गर्व है."
ऐसे में रितेश बत्रा के निर्देशन में बनी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'फोटोग्राफ़' रात की क्लोज़िंग फ़िल्म होगी.
यह फिल्म फेस्टिवल 20 जून से शुरू होगा और 8 जुलाई तक चलेगा और फिल्म की स्क्रीनिंग ब्रिटेन के कई शहरों में होगी. 'आर्टिकल 15' को अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और बनारस मीडिया वर्ल्ड द्वारा निर्मित किया गया है.
फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मो. जीशान अय्यूब भी नजर आने वाले हैं.