
बता दें कि, रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी उसने मुंबई के चेंबूर में प्रतिष्ठित आरके स्टूडियो की जमीन का अधिग्रहण किया है, जहां अब लक्जरी फ्लैट विकसित किये जाएंगे.
इस बारे में मीडिया ने जब करीना से उनकी प्रतिक्रया जानना चाही तो उन्होंने कहा, 'आरके स्टूडियो की विरासत को करिश्मा और मैने आगे बढ़ाया है.अब हमारे पास रणबीर हैं.हमारे काम और परफॉरर्मेंस से यह विरासत आगे बढ़ रही है.उम्मीद है, हमारे बच्चे भी इसे आगे ले जाएंगे'.
आपको बता दें कि इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन (IFTDA) ने हाल ही में आरके स्टूडियो को अधिग्रहित करने वाली फर्म से स्टूडियो की साइट पर इसके संस्थापक, राज कपूर का संग्रहालय बनाने की अपील की है. गौरतलब है कि, राज कपूर ने 1948 में आरके स्टूडियो का निर्माण किया था और अपने बैनर तले कई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था.