नए सिरे से फिर से जुड़े जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री 'चेजिंग हैप्पीनेस' का प्रीमियर 4 जून को होगा।
यह पूरी दुनिया में एमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध होगा।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में निक, जो और केविन जोनस की जिंदगी के कुछ ऐसे पल शामिल हैं जिन्हें दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसमें उनकी जिंदगी के शुरुआती दिनों को भी दिखाया गया है जब न्यू जर्सी में उनकी फैमिली को गुजारे के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
इसके साथ ही इसमें उनकी स्टारडम की ऊंचाइयां, साल 2013 में उनके ब्रेकअप व उसके आसपास की घटनाएं भी शामिल हैं।
ग्रुप के सदस्यों के बीच 'गहरी, रचनात्मक दरार' आ जाने की वजह से टूर रद्द हो जाने के बाद जोनस ब्रदर्स ने अपने बैंड को तोड़ दिया था।
'चेजिंग हैप्पीनेस' में जोनस ब्रदर्स को अपने बीच के रिश्ते को भाइयों के रूप में और बैंड मेट़्स के रूप में सुधारते हुए भी दिखाया गया है।
एमेजॉन स्टूडियो की प्रमुख जेनिफर साल्के ने इस डॉक्यूमेंटरी को बनाने के पीछे का श्रेय निक की पत्नी व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को दिया है।
इस प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद साल्के ने आईएएनएस को बताया, "मुझे प्रियंका बहुत पसंद है और उन्होंने ही निक से मुझे मिलवाया। उन्होंने मुझे एक वीडियो भेजा जिसे हमने तुरंत खरीद लिया और इस तरह से यह बनकर तैयार हुआ।"