By  
on  

87 साल की उम्र में एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का हुआ निधन

एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा ने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा संग कई बड़े एक्टर्स को ट्रैन किया था और कल रात 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. 

एक्टिंग गुरु के बेटे रोहित तनेजा ने शनिवार सुबह बताया, "एक लंबी बिमारी के बाद मेरे पिता का निधन कल रात (शुक्रवार) रात 9:30 बजे उनकी नींद में हो गया."

रोशन तनेजा की पत्नी मिथिका और बेटे रोहित और राहुल उनके जाने के गम में डूबे हुए हैं.

रोशन तनेजा, जिन्हें भारत में 'पायनियर ऑफ मेथड एक्टिंग' के रूप में जाना जाता है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम काफी इज्जत से लिया जाता है. वो 1960 के दशक से एक्टिंग की शिक्षा दे रहें हैं. पहले पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में और बाद में मुंबई में अपने निजी स्कूल, रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग में उन्होंने लोगों को ट्रैन किया.

शबाना आजमी ने तनेजा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ट्वीट किया, "कल देर रात दुखद समाचार आया कि रोशन तनेजा का निधन हो गया. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु थे और एकमात्र व्यक्ति जिनके चरण मैंने छुआ था. मुझे उनके द्वारा अभिनय में प्रशिक्षित होने का सौभाग्य मिला."

अभिनेता राकेश बेदी ने लिखा, "मेरे लिए एक बहुत दुखद दिन. मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल निधन हो गया. मैं उनके लिए अपने करियर का एहसानमंद हूं. रेस्ट इन पीस."

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive