अगर 'बरेली की बर्फी'' कृति सेनन की ब्रेकथ्रू फिल्म रही है, तो 'लुका छुप्पी' की धुआंधार सफलता के बाद कृति बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक बन गई हैं. छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई के करीब बिजनेस किया, जिसने ये साबित कर दिया कि कृति सेनन और कार्तिक आर्यन अपने कंधों पर फिल्म चला सकते हैं. अब अपनी इसी सक्सेस को एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला किया है.
एक सोर्स ने खुलासा किया है, "जबकि कृति ने पिछले साल 'हाउसफुल 4' और 'अर्जुन पटियाला' साइन की थी. वो अब अमर कौशिक की सेरोगेसी फिल्म के लिए बोर्ड पर आ गई है, जो दिनेश विजन द्वारा निर्मित होगी. बजट के लिए, जिसमें 'लुका छुप्पी' बनीं थी, ये एक हिट फिल्म बन कर सामने आई, विजन के लिए अच्छा प्रॉफिट कमा रही है. क्योंकि कौशिक की सेरोगेसी पर बनी फिल्म में सेनन का किरदार नैरेटिव को आगे ले जा रहा है, इसलिए उन्हें हेवी लिफ्टिंग की जरूरत होगी.
ऐसे में अगर कोई फिल्म को अपने कंधों पर ले जाने की जिम्मेदारी समझता है, तो अपनी पिछली सफलताओं के बाद, कृति का पे हाईक की मांग करना जायज है. अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ राकेश ओमप्रकाश मेहरा के प्रोजेक्ट, जिसके लिए फिलहाल बात चल रही है, उसके लिए उन्होंने अपनी करेंट फीस में 40% तक और फीस बढ़ा दी है.
Source: India Today