By  
on  

मदर्स डे स्पेशल: डिलीवरी के बाद करीना ने डॉक्टर से पूछा, 'तैमूर को बीमारियों से कैसे दूर रख सकती हूं'

मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर खान ने राष्ट्र भर की माताओं से अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने का आग्रह किया. यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में उन्होंने एक कार्यक्रम में हर बच्चे को जीवित रखने की प्लेज ली.

करीना ने सभी यंग मदर्स को अपने मां बनने के एक्सपीरियंस के जरिए जागरूक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "जब मैंने तैमूर को डिलीवर किया, तो पहली बात जो मैंने डॉक्टर से पूछी थी कि मैं उसे निमोनिया से कैसे बचाऊं, मैं उसे उन सैकड़ों बीमारियों से कैसे बचाऊं, जिसके बारे में मैं आज कल सुन रही हूं और जब डॉक्टर ने  मुझे टीकाकरण चार्ट दिया, तो मुझे पता था कि यह मेरे बच्चे को जीवित रखने के लिए कितना जरुरी हैं. "

इवेंट के दौरान, करीना कपूर खान ने बाल यौन शोषण और नियमित टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए रेडियो जॉकी को सम्मानित किया.

करीना ने कहा "मुझे यह देख कर काफी अच्छा लग रहा है कि राष्ट्र भर में इतने रेडियो जॉकी ने हमारे अभियान के संदेश को फैलाने के लिए अथक परिश्रम किया, ताकि लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण के महत्व को समझा जा सके, स्पेशली यंग माताओं को."

करीना कपूर खान करेंटली अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' में साथ व्यस्त हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.  

 

(Source: DNA)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive