बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें उन्हें रणबीर को अराजनैतिक कहा है. आपको बता दें कि इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा है कि मुझे विवादों में आने का कोई शौक नहीं है. दरअसल, इस बारे में रणबीर ने मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्रांड पैनासोनिक द्वारा आयोजित एक इवेंट 'क्रिकेट दिल से' में बात की, जो कि इस शनिवार को मुंबई में रखा गया था.
इस इवेंट में जब कंगना द्वारा कहे हुए बात पर रामबीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "जब भी कोई मुझसे कुछ पूछता है तो मैं जवाब देता हूं. ऐसे प्रश्नों का उत्तर देने में मेरी कोई रूचि नहीं है. लोग जो चाहे कह सकते हैं. मैं जानता हूं मैं कौन हूं और मैं क्या कह रहा हूं."
(यह भी पढ़ें: क्या सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती कर रहें है एक दूसरे को डेट?)
आपको बता दें कि कंगना ने मार्च के महीने में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सफलता के पार्टी के दौरान रणबीर को लेकर बात की थी. दरअसल, कंगना से पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में आना चाहेंगी या फिर उसका हिस्सा बनना चाहेंगी, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, "राजनीति में जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है. लोगों को लगता है कि मैं राजनीति में आना चाहती हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारे इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे कुछ एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ''मेरे घर में पानी और बिजली अच्छे से आता है, मैं राजनीति के बारे में क्यों कमेंट करूं?' लेकिन मुझे लगता है कि इस देश के लोगों की वजह से ही आप आलीशान घरों में रहते हैं और मर्सिडीज़ में घूमते हैं. आप ऐसी बात कैसे कर सकते हैं? मैं ऐसी इंसान नहीं हूं.''