By  
on  

सलमान खान की 'भारत' को इस तरह मिला उसका टाइटल, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' से अपने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीतने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अली अब्बास ज़फर द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म इस ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. इसी बीच अपनी फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों को उत्साहित कर चुके अली ने हालही में एक न्यूज़ एजेंसी से चैट करते हुए खुलासा किया कि फिल्म के लीड रोल के लिए सही नाम के बारे में सोचने में उन्होंने कई दिन बिताए, इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए पौराणिक कथाओं में भी खोज की जब तक उन्हें मिल नहीं गया.

यह बात सभी जानते हैं कि भारत एक कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की रीमेक है. अली ने बताया की फिल्म का टाइटल भारतीय संवेदनाओं के मुताबिक होना चाहिए था. अली ने न्यूज़ एजेंसी से कहा, "मैंने सलमान से कहा कि मैं न केवल उनकी बल्कि देश की यात्रा पर भी फिल्म बनाऊंगा. लेकिन मुझे यह पता होना चाहिए कि मैं किरदार को क्या कहूं."

(यह भी पढ़ें: अजय देवगन राजनीति में इस वजह से कभी नहीं रखेंगे कदम)

भारत के बजाय और विकल्पों के बारे में साझा करते हुए, अली ने कहा, "मुझे लगा कि राम पौराणिक कथाओं से एक आदर्श नायक हैं. या फिर किरदार का नाम अर्जुन रखा जा सकता है क्योंकि वह अपना धर्म निभाता है? या फिर उसे एक निस्वार्थ नायक कर्ण कहा जाना चाहिए. मैं फिल्म को क्या कहूं? "

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा कि अगर वह पीढ़ी दर पीढ़ी इस बात का पर्याय हैं, तो इस तरह से उनका नाम देश के नाम पर रखा जाना चाहिए. एक रात 3 बजे, मैं बिस्तर पर था और इस बारे में सोच रहा था, और फिर मेरे पास 'भारत' था." फिल्म 5 जून को रिलीज़ होने की उम्मीद है और इसमें दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, सोनाली कुलकर्णी और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(Source:  PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive