बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी फतह दर्ज करवाई थी बल्कि लोगों के दिलों को भी झकझोर कर रख दिया था, इस फिल्म के चर्चे भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ विदेशों में काफी हुए थे. इस फिल्म में आमिर खान ने आर्ट टीचर का किरदार निभाया था. इसके साथ ही इस फिल्म से आमिर खान ने निर्देशक के तौर पर भी शुरुआत की थी, फिल्म में आमिर के साथ दर्शील सफारी ने भी प्रमुख किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है इस फिल्म का चीन में रीमेक बनाया जायेगा. आमिर खान की और भी फिल्मों ने चीन में रिलीज़ होकर बेहतर कारोबार किया है, दर्शकों को पसंद भी आयीं हैं, इस फिल्म को भी वहां रिलीज़ करने की कोशिश की गयी थी लेकिन चीन दो साल पुरानी फिल्मों को रिलीज़ करने की अनुमति नहीं देता है.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि लीडिंग डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने व्यापक स्तर पर लोगों के इमोशन को छुआ है, इसलिए ये फैसला लिया गया है कि इसका चीन में रीमेक बनाया जायेगा वहां की ही लोकल स्टार कास्ट के साथ. इस फिल्म का प्रोडक्शन भी चीन का लोकल बैनर ही करने वाला है. फिल्म का निर्देशन Ma Duo करने वाले हैं.
(Source-Mumbai Mirror)