By  
on  

36 साल के स्वर्णिम इतिहास के बाद दादर का चित्रा सिनेमा आज से होगा बंद

मुंबई के दादर में स्थित चित्रा सिनेमा जो शहर के कुछ पहले ए.सी सिनेमाघरों में से एक था, आज वो सिनेमाघर बंद होने जा रहा है,साल 1983 में जब अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘हीरो’ रिलीज़ हुई थी तब से ये सिनेमाघर आज तक चल रहा है, इस चर्चित थिएटर में पहली फिल्म जैकी श्रॉफ की ‘हीरो’ लगी थी और इसकी आखिरी फिल्म टाइगर श्रॉफ की ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ है.

आपको बता दें कि इस थिएटर के तीसरे जनरेशन के ओनर दारा मेहता ने लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा है कि ‘आज के समय में सिंगल स्क्रीन बा मुश्किल ही बिजनेस कर पा रहें हैं, वीकएंड में कुछ बिजनेस नज़र भी आता है पर वीक डे में सब ना के बराबर ही रहता है, अभी हमने फैसला नहीं किया है कि इसका री डेवलपमेंट करना है या फिर मल्टीप्लेक्स बनाना है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि ट्रेड एनालिस्ट आमोद मेहता ने लीडिंग डेली से बताया कि चित्रा मुंबई शहर का पहला ए.सी थिएटर रहा है. इसके आगे उन्होंने बताया कि ‘बहुत लोग नहीं जानते लेकिन 70 और 80 के दशक में ये छोटा प्रीव्यू थिएटर भी हुआ करता था.’

 

(Source-Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive