By  
on  

दीपिका पादुकोण नहीं कर रही फिल्म '83’ को-प्रोड्यूस, रोमी देव के रोल को भी नहीं किया है स्वीकार

जून 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर आधारित कबीर खान की ऐतिहासिक स्पोर्ट्स बायोपिक '83' को लेकर थोड़ा कन्फूजन बन हुआ है. दो दिन पहले, कई बॉलीवुड वेबसाइट ने उत्साह के साथ इस खबर को पब्लिश किया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ इसे को-प्रोड्यूस करने के लिए बोर्ड पर आ गयी हैं. लेकिन पीपिंगमून के सूत्रों का कहना है कि ये खबर बिलकुल भी सच नहीं है. फिल्म के अंदरूनी सूत्र ने इस न्यूज को पूरी तरह से गलत बता दिया है. कबीर खान, जो फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, '83 के निर्माता भी हैं. इसके अलावा फिल्म का सह-निर्माण मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला, विष्णु इंदुरी, शिबाशीष सरकार मिलकर कर रहे है.

दीपिका फिलहाल मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग कर रहीं हैं. जिसे वो खुद प्रोड्यूस भी कर रहीं हैं. लेकिन उनके फिल्म '83' को को-प्रोड्यूस करने की न्यूज सही नहीं है. जहां तक फिल्म में दीपिका को कास्ट किए जाने की बात है, तो उन्हें कपिल देव की पत्नी रूमी देव का रोल जरूर ऑफर किया गया है, लेकिन उन्होंने फिलहाल इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया है.

पीपिंगमून के सूत्रों के अनुसार फिल्म में दीपिका का रोल सिर्फ 20 मिनट का होगा और इसके लिए दीपिका को अपने 7 दिन फिल्म के लिए देने होंगे. ऐसे में क्या दीपिका इस कैमियो रोल को एक्सेप्ट करेंगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

 

Source: Peeping Moon 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive