By  
on  

'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म, नए डायरेक्टर लेंगे जगह

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने ये फिल्म छोड़ दी है. उन्होंने शनिवार को फिल्म का पहला लुक रिलीज होने के बाद ये कदम उठाया. राघव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म को छोड़ने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें बताए बिना फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया गया. ऐसा कर के उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि उन्हें पोस्टर का डिजाइन उन्हें पसंद नहीं आया.

राघव लॉरेंस ने कहा कि वो अभी भी प्रोड्यूसर्स को उनकी स्क्रिप्ट यूज करने देंगे क्योंकि वो अक्षय का सम्मान करते हैं. उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू को अपनी शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने लिखा, ''मैं अपनी स्क्रिप्ट वापस ले सकता हूं क्योंकि मैंने फिल्म को लेकर कोई करार साइन नहीं किया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि ये प्रोफेशनल नहीं है. मैं अपनी स्क्रिप्ट उन्हें दूंगा क्योंकि मैं अक्षय सर का बहुत सम्मान करता हूं. मैं जल्द अक्षय सर से मिलकर उन्हें स्क्रिप्ट दूंगा और अच्छे तरीके से इस प्रोजेक्ट से निकल जाऊंगा. टीम को मेरी तरफ से आल द बेस्ट.''

इस फिल्म से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि अक्षय कुमार ने अब फिल्म की कमान अपने हाथ में संभाल ली है और प्रोड्यूसर्स तुषार और सबीना के साथ उन्होंने कल शाम मुलाकात करके फिल्म के फ्यूचर पर बात की. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस को मना कर फिर से ऑनबोर्ड लाया जाएगा. लेकिन अब पता चला है कि मेकर्स ने नए डायरेक्टर की तलाश शुरू कर दी है.

 

फिल्म से जुड़े एक सोर्स का कहना है, ''दूसरा शेड्यूल केवल सितंबर में है और तब तक चीजें ठीक हो जाएंगी. अक्षय ने मुंबई में 40 दिनों के मैराथन शूटिंग स्पैल के लिए बल्क डेट आवंटित की है. राघव के साथ, एक कम्युनिकेशन गैप था, जिसे भंग करना मुश्किल था. इसलिए हमें नए निर्देशक पर जल्द ही फैसला लेना होगा.''

राघव लॉरेंस ने कंचना फ्रेंचाइजी की तीनो फिल्मों का निर्देशन और अभिनय किया है. 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बॉलीवुड में उनके बड़े डेब्यू के तौर पर देखा जा रहा था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive