By  
on  

अब कराची हार्बर पर भारतीय नौसेना के 1971 के हमलों पर बनेंगी फिल्म

आज कल बॉयोपिक और सीक्वल्स के साथ साथ वॉर ड्रामा फिल्म भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. हालांकि इन पर आई फिल्मों में अब तक आर्मी और एयर फोर्स पर ही फोकस किया गया है. लेकिन अब एक मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्म, जो ऑपरेशन ट्राइडेंट के आसपास बेस्ड होगी, उसपर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है. ये दुनिया के सबसे दुस्साहसी नौसेना हमलों में से एक है. 4 और 5 दिसंबर की रात को आयोजित, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, इसने कराची हार्बर को निशाना बनाया. इसकी सफलता को ट्रिब्यूट देने के लिए हल साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'नेवी डे' बताया जा रहा है और मिड 2020 तक इस फिल्म के फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है. 

भूषण कुमार इस फिल्म को तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर और स्वाति अय्यर चावला के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहें है. भूषण कुमार कहते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आधुनिक नौसेना के इतिहास में ये सबसे सफल ऑपरेशन था. “हमारी नौसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ और दुश्मन की तरफ  भारी नुकसान हुआ. यह रणनीति, रोमांच और बहादुरी की एक असाधारण कहानी है.''


इस फिल्म को रजनीश घई डायरेक्ट करेंगे. 

Source: Twitter 

Recommended

PeepingMoon Exclusive