By  
on  

प्रियंका का इथियोपिया दौरा, यूनिसेफ समर्थित स्कूल और जेंडर क्लब पहुंची

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इथियोपिया में हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को इथियोपिया के पहले दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में, वह उन लड़कियों के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं जो बाल विवाह, यौन हिंसा, लिंग आधारित हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को झेल चुकी हैं.

 

एक तस्वीर में प्रियंका डगमाविट नाम की एक लड़की को इंट्रोड्यूस करते नज़र आती हैं जो अपने दोस्तों के साथ जेंडर क्लब का नेतृत्व करती हैं. यह क्लब यूनिसेफ समर्थित है जो लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी सशक्त बनाता है.इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, वह उन लड़कियों से प्रेरित हैं जो सामाजिक बुराइयों से बहादुरी से निपट रही हैं और उनसे लड़ रही हैं.

इथियोपिया में प्रियंका ने, अदीस अबाबा क्षेत्र में स्थित सिबिस्टे नेगासी प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया, इस दौरान प्रियंका ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में  सन 2000 की तुलना में इस बार तीन गुना एडमिशन हुए हैं  उन्होंने विश्वास जताया कि यूनिसेफ के सपोर्ट से आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी.आपको बता दें कि प्रियंका को 2016 में यूनिसेफ सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था और वह 10 वर्षों से विंग से जुड़ी हुई हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive